26 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गुरमीत राम रहीम और विराट कोहली का एक पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है जिसमें गुरमीत राम रहीम विराट कोहली समेत आशिष नेहरा जैसे खिलाड़ियों के सामने गुस्से पर कैसे काबू पाया जाए उसके बारे में बात कर रहे हैं।
आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम हमेशा ये क्लेम करते आए हैं कि उन्होंने ही कोहली को एक बड़े खिलाड़ी बनानें में अहम योगदान दिया है। गुरमीत राम रहीम ने इतना ही नहीं उन्होंने ये भी दावा करते आए हैं कि कोहली को लंबी पैरी कैसे खेलनी है सबके गुर मैंने ही सिखाई है। इरफान पठान की वाइफ सफा बैग की खूबसूरत आपको हैरान कर देगी PHOTOS
आपको बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू साल 2008 में करी थी। हालांकि शुरूआत में कोहली कोई खास कमाल अपने खेल से नहीं कर पाए थे लेकिन बाद में विराट के खेल में आशातित वृद्धि हुई और वर्तमान में कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक हैं।