WATCH: भाभी कैसी हैं, वो नहीं आई? बाबर आज़म के सवालों का रोहित ने दिया मजेदार जवाब
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में मुलाकात की। इस दौरान बाबर आजम और रोहित शर्मा ने भी आपस में मिलकर बातचीत की।
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानि 2 सितंबर के दिन एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है लेकिन बारिश इस मैच का मज़ा किरकिरा कर सकती है ऐसे में इस समय हर क्रिकेट फैन यही दुआ कर रहा है कि बारिश का साया इस मैच से दूर रहे। वहीं, इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में मुलाकात की और एक दूसरे का हाल-चाल पूछा। इसी दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बाबर आज़म और इमाम उल हक से भी मुलाकात की।
इनके बीच हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस मुलाकात के दौरान बाबर आज़म ने कप्तान रोहित शर्मा से उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समाइरा के बारे में भी पूछा जिसका रोहित ने काफी मजेदार जवाब दिया। इन दोनों के बीच हुई इस मज़ेदार बातचीत का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Trending
इस मुलाकात की शुरुआत में बाबर आज़म रोहित से पूछते हैं, 'भाभी कैसी हैं, वो नहीं आई? इसके साथ ही बाबर ने रोहित की बेटी समायरा के बारे में भी पूछ लिया कि वो कैसी है? बाबर के सवाल सुनकर रोहित ने भी मजेदार अंदाज़ में जवाब दिया। रोहित ने रितिका के ना आने पर कहा, 'वो नहीं आई है क्योंकि बेटी स्कूल जाने लगी है, इसलिए कोई ना कोई तो देखने वाला होना चाहिए। इसलिए वो नहीं आई और समायरा भी ठीक है।'
Pakistan and India players meet up ahead of Saturday's #PAKvIND match in Kandy #AsiaCup2023 pic.twitter.com/iP94wjsX6G
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2023
Also Read: Cricket History
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है जबकि उनसे पहले शार्दुल ठाकुर को तरजीह दी गई है। ऐसे में अब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम कितना बड़ा स्कोर बनाती है ये देखना दिलचस्प होगा।