Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs ZIM: बाबर आजम ने खेली 82 रन की धमाकेदार पारी, साल 2020 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने शनिवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान पाकिस्तान ने तीन...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 08, 2020 • 00:14 AM
 Babar Azam became the first player to score 1000 T20 runs in 2020
Babar Azam became the first player to score 1000 T20 runs in 2020 (Image Credit: Twitter)
Advertisement

कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने शनिवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

Trending


मैन ऑफ द मैच रहे बाबर आजम ने 55 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान 19वां रन बनाते ही बाबर ने साल 2020 में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं।

बाबर साल 2020 में टी-20 में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच के बाद उनके 26 पारियों में 1063 रन हो गए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने 21 पारियों में 993 रन बनाए हैं। 

31 पारियों में 948 रन के साथ मार्कस स्टोइनिस तीसरे नंबर पर हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्वालीफायर मैच के दौरान 1000 रन पूरे कर सकते हैं।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement