बाबर आजम ने शतक ठोककर एक साथ तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने (Image Source: Google)
पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार (5 मई) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। आजम ने 117 गेंदों का समना करते हुए 107 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े। इस शतकीय पारी के दौरान आजम ने दो खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे तेज 5000 वनडे रन
बाबर आजम ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 97 पारियों में यह कारनामा कर के उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 101 पारियों में 5000 वनडे रन पूरे किए थे। आजम पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से कम पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।