Advertisement

बाबर आजम ने शतक ठोककर एक साथ तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार (5 मई) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। आजम ने 117 गेंदों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 06, 2023 • 08:33 AM
बाबर आजम ने शतक ठोककर एक साथ तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
बाबर आजम ने शतक ठोककर एक साथ तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार (5 मई) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। आजम ने 117 गेंदों का समना करते हुए 107 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े। इस शतकीय पारी के दौरान आजम ने दो खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

सबसे तेज 5000 वनडे रन

Trending


बाबर आजम ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 97 पारियों में यह कारनामा कर के उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 101 पारियों में 5000 वनडे रन पूरे किए थे। आजम पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से कम पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। 

विराट कोहली औऱ विवियन रिचर्ड्स इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, इन दिग्गजों ने 114-114 पारियों खेली थी। 

सबसे तेज 18 वनडे शतक   

आजम वनडे में सबसे तेज 18 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में भी उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है। अमला ने 102 पारियों में 18 वनडे शतक पूरे किए थे। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने चौथे वनडे में न्यूजीलैंड को 102 रन के विशाल अंतर से मात दी। पाकिस्तान द्वारा मिले 335 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवर में 232 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही पाकिस्तान ने वनडे सीरीज मे 4-0 की बढ़त बना ली है। आजम को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

पाकिस्तान पहली बार बनी नंबर 1

Also Read: IPL T20 Points Table

चौथे वनडे में धमाकेदार जीत के साथ पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। यह पहली बार है जब इस फॉर्मेट की रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम टॉप पर पहुंची है। पाकिस्तान को अपनी नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखने के लिए पांचवें औऱ आखिरी वनडे में भी जीत हासिल करनी होगी। यह मुकाबला रविवार (7 मई) को करांची में ही खेला जाएगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement