Advertisement
Advertisement
Advertisement

बाबर आजम ने 158 रनों की पारी खेलकर की रिकॉर्ड्स की बारिश, 38 साल बाद किया ऐसा कारनामा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मंगलवार (13 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में तीसरे वनडे के दौरान 158 रनों की शानदार पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। यह बाबर के वनडे करियर की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 14, 2021 • 00:59 AM
Cricket Image for बाबर आजम ने 158 रनों की पारी खेलकर की रिकॉर्ड्स की बारिश, 38 साल बाद किया ऐसा कारन
Cricket Image for बाबर आजम ने 158 रनों की पारी खेलकर की रिकॉर्ड्स की बारिश, 38 साल बाद किया ऐसा कारन (Image Source: Twitter)
Advertisement

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मंगलवार (13 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में तीसरे वनडे के दौरान 158 रनों की शानदार पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। यह बाबर के वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी है। 

सबसे तेज 14 वनडे शतक

Trending


139 गेंदों में खेली गई अपनी इस पारी में बाबर ने 14 चौके और 4 छक्के जड़े औऱ वनडे में सबसे तेज 14 शतक पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपनी 81वीं पारी में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 14 शतक पूरे करने के लिए 84 पारियां खेली थी। 

98 पारियों के साथ डेविड वॉर्नर तीसरे और विराट कोहली 103 पारियों के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी

इसके अलावा यह इंग्लैंड की सरजमीं पर बाबर का तीसरा वनडे शतक है और वह ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। इससे पहले सईद अनवप, फखर जमान और इमाम उल हक ने इंग्लैंड में 2-2 वनडे शतक जड़े हैं।

सबसे बड़ी पारी

इसके अलावा यह बतौर पाकिस्तानी कप्तान वनडे में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले शोएब मलिक ने साल 2008 में भारत के खिलाफ करांची में खेले गए मुकाबले में बतौर कप्तान नाबाद 125 रनों की पारी खेली थी। साथ ही बतौर कप्तान इंग्लैंड में खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में यह सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 154 रनों की पारी खेली थी। 

अजहर अली की बराबरी

पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर बाबर का यह तीसरा वनडे शतक है। इससे पहले अजहर अली ने ही वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी करते ही तीन शतक जड़े थे।

38 साल बाद किया ऐसा

पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर इंग्लैंड में वनडे शतक जड़ने वाले बाबर दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले साल 1983 में इमरान खान ने यह कारनामा किया था। 


Cricket Scorecard

Advertisement