Cricket Image for बाबर आजम ने 158 रनों की पारी खेलकर की रिकॉर्ड्स की बारिश, 38 साल बाद किया ऐसा कारन (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मंगलवार (13 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में तीसरे वनडे के दौरान 158 रनों की शानदार पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। यह बाबर के वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी है।
सबसे तेज 14 वनडे शतक
139 गेंदों में खेली गई अपनी इस पारी में बाबर ने 14 चौके और 4 छक्के जड़े औऱ वनडे में सबसे तेज 14 शतक पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपनी 81वीं पारी में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 14 शतक पूरे करने के लिए 84 पारियां खेली थी।