बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड, सबसे तेज 6000 टी-20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शनिवार (10 अप्रैल) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर ने 14 गेंदों में...
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शनिवार (10 अप्रैल) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 14 रन की छोटी और धीमी पारी खेली। लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 में अपने 6000 रन भी पूरे कर लिए।
बाबर टी-20 में सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में शॉन मार्श और विराट कोहली को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बाबर ने सिर्फ 165 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। जबकि मार्श 180 और कोहली ने 184 पारियों में 6000 टी-20 रनों के आकंड़े तक पहुंचे थे।
Trending
क्रिस गेल ने सबसे तेज 162 टी-20 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे।
बता दें कि हाल ही में बाबर ने वनडे में सबसे तेज 13 शतक के मामले में हाशिम अमला और कोहली को पीछे छोड़ा था।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 सोमवार (12 अप्रैल) को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।