Babar Azam becomes the fastest to reach 7,000 T20 runs, Breaks Chris Gayle and Virat Kohli Record (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन (Fastest 7000 T20 Runs) बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नेशनल टी-20 कप में साउदर्न पंजाब के खिलाफ रविवार (3 अक्टूबर) को रावलपिंडी में सेंट्रल पंजाब के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान आजम ने यह कारनामा किया।
आजम ने 49 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में 16वां रन बनाते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 करन पूरे कर लिए। 26 साल के बाबर ने सिर्फ 187 पारियों में यह कारनामा पूरा किया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जो 192 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंच थे। 212 पारी के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।