Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam Fastest 6000 ODI Runs) ने शुक्रवार (14 फरवरी) को करांची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में इतिहास रच दिया। जैकब डफी द्वारा डाले गए पारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारकर बाबर ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए।
बाबर वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बाबर ने 123 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है और इस लिस्ट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला की बराबरी की।
बाबर पाकिस्तान के दसवें खिलाड़ी बने हैं, जो इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इससे पहले इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ, सईद अनवर, शाहीद अफरीदी, शोएब मलिक, जावेद मियांदाद, यूनिस खान, सलिम मलिक, मोहम्मद हफीज और इजाज अहमद ने यह कारनामा किया था।