बाबर आजम ने तूफानी शतक से तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 14 गेंदों में चौकों-छक्कों से 62 रन ब (Image Source: Google)
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बाबर आजम (Babar Azam T20I Century) ने शनिवार (15 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। आजम ने तीसरा शतक जड़ते हुए 58 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े यानी 62 रन उन्होंने 14 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
सिर्फ क्रिस गेल से पीछे
आजम टी-20 में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनका नौंवा शतक है। इस मामले में आजम ने एरॉन फिंच, माइकल क्लिंगर और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। इन तीनों ही खिलाड़ियों के नाम आठ टी-20 शतक दर्ज हैं। 22 शतक के साथ क्रिस गेल इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।