Advertisement

ENG vs PAK: बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली-एरॉन फिंच के T20I वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 44 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली।  पाकिस्तान की टीम को भले ही इस मैच में इंग्लैंड

Advertisement
Babar Azam 1500 T20I Runs
Babar Azam 1500 T20I Runs (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 31, 2020 • 03:36 PM

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 44 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली।  पाकिस्तान की टीम को भले ही इस मैच में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन आजम ने अपनी इस पारी के दम पर भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान एरॉन फिंच के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 31, 2020 • 03:36 PM

आजम ने कल अपनी 56 रनों की पारी के दौरान 29वां रन बनाते ही इंटरनेशनल टी-20 में 1500 रनों के आंकड़े को छू लिया। उन्होंने ये 1500 रन 39 पारियों में पूरे किये। इतनी ही पारियों में विराट कोहली और एरॉन फिंच ने भी अपने 1500 टी-20 इंटरनेशनल के आंकड़े को छुआ था।

Trending

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब आजम,कोहली और फिंच के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद है।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 1 सितंबर को ओल्ड ट्रैफोर्ड के मैदान पर भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा।
 

Advertisement

Advertisement