रनमशीन बाबर आजम का एक और कमाल,टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी की
Sri Lanka vs Pakistan 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतकीय
Sri Lanka vs Pakistan 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर विराट कोहली (Virat Kohli) के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बाबर ने 104 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली।
अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान बाबर ने टेस्ट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। वह 73 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। बता दें कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 73 पारियों में अपने 3000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
Trending
Fastest to 3000 Test runs among active players (by innings):
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 19, 2022
62 - Joe Root
63 - Steve Smith
66 - David Warner
67 - Cheteshwar Pujara
71 - Kane Williamson
73 - Babar Azam
73 - Angelo Mathews
73 - Virat Kohli#SLvPAK
वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 3000 टेस्ट रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जावेद मियांदाद (67), मोहम्मद यूसुफ (67), सईद अनवर (68), यूनिस खान (70), माजिद खान (72) ने उनसे कम पारियों में 3000 रन पूरे किए थे।
बता दें कि बाबर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 119 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान भी कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बने थे।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 120 रनों की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर अब्दुला शफीक (112) और मोहम्मद रिजवान (7) नाबाद पवेलियन लौटे।