पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट वन-डे कप खेला जा रहा है। रविवार (15 सितंबर) को मार्खोर्स (Markhors) और स्टालियन्स (Stallions) के बीच अहम मुकाबला खेला गया जिसे मार्खोर्स ने 126 रनों से जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्खोर्स ने 231 रन बनाए और जवाब में मार्खोर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टालियन्स को 105 रनों पर ढेर कर दिया।
इस मैच स्टालियन्स के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की दीवानगी भी देखने को मिली। जब तक तो बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक फैंस इस मैच का लुत्फ उठा रहे थे लेकिन बाबर के आउट होते ही फैंस स्टेडियम से निकलते दिखे। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे बाबर के आउट होते ही फैंस घर चले जाते हैं।
बाबर आज़म ने आउट होने से पहले 45 रन बनाए और इन 45 रनो में 20 रन तो उन्होंने एक ही ओवर से लूट लिए। बाबर ने मार्खोर्स के गेंदबाज़ शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) को जमकर कूटा। बाबर ने गेंदबाज़ के एक ही ओवर में 5 चौके लगाकर तहलका मचा दिया।
We own the streets. We run your board. We run your cricket. #BabarAzam #BabarAzam pic.twitter.com/16eTUj6pte
— (@Babaresque) September 15, 2024