Pakistan vs Zimbabwe T20I Tri Series: पाकिस्तान के दांए हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने रविवार (23 नवंबर) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बाबर ने 52 गेंदों में 74 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े।
बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। बाबर का 127 पारी में 38वां अर्धशतक हैं, वहीं कोहली के नाम 117 पारी में 38 अर्धशतक दर्ज हैं।
इसके अलावा बाबर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर के अब जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 पारी में 306 रन बनाए हैं। उनके बाद अहमद शहजाद हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 पारी में 265 रन बनाए हैं।
Babar Azam scored fifty against Zimbabwe
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 23, 2025
Most fifties in T20Is
38 – Virat Kohli (117 Inns)
38* – Babar Azam (127 Inns)
32 – Rohit Sharma (151 Inns)
30 – Mohammad Rizwan (93 Inns)
28 – David Warner (110 Inns)
28 – Jos Buttler (132 Inns) pic.twitter.com/gjTMMA4tad