Babar Azam equals Virat Kohli and Rohit Sharma's record in T20I (Image Source: Twitter)
कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार (29 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। सुपर 12 राउंड में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है। इस पारी में आजम ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50+
आजम ने 47 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat) के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आजम बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।