टीम से बाहर होने के बाद बाबर आजम का पहला बयान आया सामने, इंग्लैंड के खिलाफ जीत पर भी किया रिएक्ट
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने पहला बयान दिया है। इसके साथ ही बाबर ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की जीत पर भी बधाई दी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। ये शान मसूद की एक कप्तान के तौर पर भी टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत रही। पाकिस्तान की इस जीत के बाद टीम से बाहर किए गए बाबर आज़म ने भी पहला बयान दिया और इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
जब नई चयन समिति ने मेहमान इंग्लिश टीम के खिलाफ़ बचे हुए दो मैचों के लिए उन्हें हटाने का फ़ैसला किया, तो उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था लेकिन मुल्तान में पाकिस्तान की जीत के बाद, बाबर ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बहुत बढ़िया, टीम! शानदार जीत। प्रयास और जज्बे पर गर्व है।"
Trending
बाबर को ड्रॉप किए जाने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया। वहीं, अजहर महमूद ने ये बताया कि बाबर को ड्रॉप नहीं किया गया बल्कि उन्हें ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही महमूद ने ये भी बताया कि बाबर टीम के नंबर वन खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें ड्रॉप नहीं किया जा सकता।
Well done, team!
— Babar Azam (@babarazam258) October 18, 2024
Fantastic win. Proud of the effort and spirit. pic.twitter.com/TYruIjEF9u
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, अगर दूसरे टेस्ट की बात करें तो 297 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 144 रन पर आउट हो गई। नोमान अली ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए आठ विकेट लिए। साजिद खान ने दो बल्लेबाज़ों को आउट किया। बेन स्टोक्स (37), ब्रायडन कार्स (27) और ओली पोप (22) ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वो टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। पाकिस्तान ने दो पारियों में 366 और 221 रन बनाए, जिसमें पहले टेस्ट में कामरान गुलाम के शतक ने पाकिस्तान के दबदबे में अहम भूमिका निभाई।