पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सुर्खियों में हैं। बाबर आजम की कप्तानी में विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी है। इस जीत के हीरो रहे बाबर आजम इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खुद को बाबर आजम की गर्लफ्रेंड बताने वाली लड़की हमीजा मुख्तार ने पाकिस्तान के कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
पाकिस्तानी अखबार 'डेली पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार हमीजा मुख्तार ने दावा किया है कि बाबर आजम ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शौषण किया और बाद में मुकर गए। हमीजा मुख्तार ने ये तक कहा कि वो बाबर आजम के बच्चे की मां तक बनने वाली थीं। हमीजा मुख्तार ने कहा, 'मेरे हाथ में कुरान पाक है मैं इसपर हाथ रहकर कहती हूं जो-जो मैं बाबर आजम के खिलाफ कह रही हूं वो बिल्कुल सच है। मैं यहां पर तो झूठ बोलकर बच जाऊंगा लेकिन अल्लाह पाक के यहां तो नहीं बचूंगी।'
हमीजा ने बाबर आजम के साथ रिलेशनशिप के कई सबूत भी पेश किए। हमीजा ने कहा, 'बाबर आजम से मोहब्बत थी और उस वक्त हमनें अपने परिवार को यह बात बताई थी लेकिन दोनों परिवार ने शादी के लिए मना कर दिया था। शादी के लिए मना करने की वजह यह थी कि उस वक्त बाबर आजम कुछ करता नहीं था और हम कास्ट के खिलाफ जाकर शादी नहीं करना चाहते थे।'