Advertisement

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने मंगलवार (2 नवंबर) को नामीबिया के खिलाफ के आबू धाबी में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। शानदार...

Advertisement
Babar Azam has become the FIRST batsman to score 1000 runs in a Calendar Year as Captain
Babar Azam has become the FIRST batsman to score 1000 runs in a Calendar Year as Captain (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 02, 2021 • 11:28 PM

पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने मंगलवार (2 नवंबर) को नामीबिया के खिलाफ के आबू धाबी में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे बाबर ने 49 गेदों में सात चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 02, 2021 • 11:28 PM

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अर्धशतक

Trending

बाबर बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस वर्ल्ड कप में यह बाबर का तीसरा अर्धशतक है। उनसे पहले शोएब मलिक, क्रिस गेल, कुमार संगाकारा और असगर अफगान ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 2-2 अर्धशतक लगाए हैं।  

सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर ने इस फॉर्मेट में 13वीं बार यह कारनामा किया है। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बतौर कप्तान 13 बार इस फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

ऐसा करने वाले पहले कप्तान 

बाबर बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस साल पाकिस्तान और सेंट्रल पंजाब की कप्तानी करते हुए 1007 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान केन विलियमसन ने 2018 में 986 रन और विराट कोहली ने 2016 में 973 रन बनाए थे।  

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में नामीबिया को 45 रनों से हरा दिया। सुपर 12 राउंड में यह पाकिस्तान लगातार चौथी जीत है और इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है।

Advertisement

Advertisement