Babar Azam has become the FIRST batsman to score 1000 runs in a Calendar Year as Captain (Image Source: Google)
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने मंगलवार (2 नवंबर) को नामीबिया के खिलाफ के आबू धाबी में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे बाबर ने 49 गेदों में सात चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अर्धशतक
बाबर बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस वर्ल्ड कप में यह बाबर का तीसरा अर्धशतक है। उनसे पहले शोएब मलिक, क्रिस गेल, कुमार संगाकारा और असगर अफगान ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 2-2 अर्धशतक लगाए हैं।