पाकिस्तान ने 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 42 गेंदों में 75 रन बनाने वाले कप्तान बाबर आज़म अपनी बल्लेबाजी से मेला लूट गए।
इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 179 रनों का पीछा करना था और तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आज़म एक अलग ही अंदाज़ में खेलते दिखे। बाबर पहली ही गेंद से अटैकिंग मोड में दिखे और आउट होने से पहले 42 गेंदों में पांच छक्कों और छह चौकों की मदद से 75 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत को आसान बना दिया। ये उनकी बल्लेबाजी का ही असर था कि पाकिस्तान ने 179 रनों के लक्ष्य को तीन ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया।
बाबर ने इस मैच में पांच गगनचुंबी छक्के लगाए जिनमें से चार छक्के तो एक ही ओवर में आए। बाबर के इन चार छक्कों का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब 14वें ओवर में आयरिश लेग स्पिनर बेंजामिन व्हाइट गेंदबाजी के लिए आते हैं तो बाबर पहली ही गेंद को लॉन्ग-ऑन के ऊपर से मारकर छक्के के लिए भेज देते हैं।