इंग्लैंड के खिलाफ हारकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होकर अपने वतन लौट चुकी है। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो काफी लाइमलाइट में है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आजम लाहौर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे होते हैं तभी फैंस उन्हें घेर लेते हैं और उनका नाम चिल्लाना शुरू कर देते हैं।
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही जिसके बाद कप्तान के साथ-साथ पूरी टीम की कड़ी आलोचना की जा रही है। खबरें तो ये भी आ रही हैं कि पाकिस्तान लैंड होते ही बाबर आजम व्हाइट बॉल फॉर्मैट से कप्तानी छोड़ सकते हैं। ऐसे में आने वाले कुछ दिन पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य तय करने वाले हो सकते हैं।
वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद शायद किसी ने नहीं सोचा था कि पाकिस्तानी कप्तान का स्वागत भी होगा लेकिन जिस तरह से एयरपोर्ट पर फैंस और पत्रकार पहुंचे थे उसे देखकर पता लगता है कि बाबर आजम को पाकिस्तानी आवाम कितना पसंद करती है। एयरपोर्ट पर कुछ फैंस उन्हें किंग बाबर तो कुछ फैंस आई लव यू बाबर भाई कहते दिखे। आप इस घटना के वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Warm welcome for the King Babar Azam at Airport pic.twitter.com/Z2Ea1HLJKj
— SAAD (@SaadIrfan258) November 12, 2023