Advertisement

VIDEO: शाकिब के सामने बाबर ने टेके घुटने, खराब फॉर्म नहीं छोड़ रहा पीछा

बाबर आज़म का खराब फॉर्म बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा। वो दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisement
VIDEO: शाकिब के सामने बाबर ने टेके घुटने, खराब फॉर्म नहीं छोड़ रहा पीछा
VIDEO: शाकिब के सामने बाबर ने टेके घुटने, खराब फॉर्म नहीं छोड़ रहा पीछा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 31, 2024 • 05:27 PM

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया था जिसके बाद दूसरे दिन मेहमान टीम ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में भी खराब फॉर्म से गुजर रहे पूर्व कप्तान बाबर आज़म से उम्मीदें की जा रही थीं लेकिन वो इस मैच में भी नाकाम रहे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 31, 2024 • 05:27 PM

शाकिब की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 77 गेंदों में 31 रन बनाए लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान बाबर का वो टच मिसिंग था जिसके लिए वो जाने जाते हैं। जब लग रहा था कि बाबर इस मैच में खोया हुआ फॉर्म पा लेंगे और बड़ी पारी खेलेंगे तभी बांग्लादेशी कप्तान ने शाकिब अल हसन को गेंद थमाई और फिर शाकिब ने पाकिस्तान को बाबर के रूप में एक बड़ा झटका दे दिया।

Trending

पाकिस्तान की पारी का 54वां ओवर शाकिब कर रहे थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर पूरी तरह से गच्चा खा गए और एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। उनके विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मौजूदा सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही पाकिस्तानी टीम इस टेस्ट में भी बैकफुट पर नजर आ रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं और क्रीज़ पर आघा सलमान और खुर्रम शहज़ाद की जोड़ी है। यहां से अगर पाकिस्तान को इस मैच में वापसी करनी है तो उन्हें किसी तरह से 300 के पार पहुंचना होगा।

Advertisement

Advertisement