पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया था जिसके बाद दूसरे दिन मेहमान टीम ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में भी खराब फॉर्म से गुजर रहे पूर्व कप्तान बाबर आज़म से उम्मीदें की जा रही थीं लेकिन वो इस मैच में भी नाकाम रहे।
शाकिब की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 77 गेंदों में 31 रन बनाए लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान बाबर का वो टच मिसिंग था जिसके लिए वो जाने जाते हैं। जब लग रहा था कि बाबर इस मैच में खोया हुआ फॉर्म पा लेंगे और बड़ी पारी खेलेंगे तभी बांग्लादेशी कप्तान ने शाकिब अल हसन को गेंद थमाई और फिर शाकिब ने पाकिस्तान को बाबर के रूप में एक बड़ा झटका दे दिया।
पाकिस्तान की पारी का 54वां ओवर शाकिब कर रहे थे और इस ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर पूरी तरह से गच्चा खा गए और एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। उनके विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Cricket (@cricket543210) August 31, 2024