2020 से Babar Azam-Mohammad Rizwan का T20I टूर्नामेंट में कैसा रहा है प्रदर्शन?Asia Cup 2025 में नही (Image Source: Twitter)
Babar Azam & Mohammad Rizwan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया।
बाबर ने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल दिसंबर 2024 में खेला। पाकिस्तान सुपर लीग में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहाष उन्होंने पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए 10 पारियों में 288 रन बनाए। जिसमें उन्होंने नाबाद 56, नाबाद 53 और 94 रन की पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राईक रेट 128.57 रन रहा।
बाबर की तरह ही रिजवान ने दिसंबर 2024 से इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घर और बाहर हुई सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रिजवान को भी जगह नहीं मिली थी।