Babar Azam Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) मंगलवार, 28 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में होने वाले पहले टी20 मुकाबले (PAK vs SA 1st T20I) में अपने बैट से धमाल मचाकर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, बाबर के पास हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, रावलपिंडी के मैदान पर अगर बाबर आज़म साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ सिंगल डिजिट में स्कोर करके 9 रन भी बनाते हैं तो भी वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 4,232 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
जान लें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के नाम दर्ज है जिन्होंने 159 मैचों में 4,231 रन बनाए हैं। बात करें बाबर आज़म की तो उनके नाम टी20I में 128 मैचों में 4,223 रन दर्ज हैं।