पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने रविवार (21 अप्रैल) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 29 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान बाबर ने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा T20I रन
बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बाबर ने अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को पीछे छोड़ा, जिन्होंने बतौर कप्तान 76 पारी में 2236 रन बनाए थे। वहीं आजम के अब पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए 67 पारी में 2246 रन हो गए हैं।
RECORD ALERT: Babar Azam now holds the record of most runs as captain in T20Is. He just surpassed Australia's Aaron Finch, who had scored 2236 runs in 76 innings as captain. Babar was playing 67th inning as captain today. Babar also completed hitting 400 fours in T20Is today.
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) April 21, 2024