Babar Azam (Twitter)
1 अक्टूबर,नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ करांची में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर अपनी टीम की जीत में अहम रोल निभाया।
आजम ने 105 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 115 रनों की पारी खेली। ये उनके करियर का 11वां वनडे शतक था। इसके साथ ही आजम वनडे में सबसे तेज 11 शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आजम ने अपनी 71वीं वनडे पारी में 11वां शतक जड़ा है। वहीं रनमशीन कोहली ने इसके लिए 82 पारियां खेली थी।
बता दें कि बाबर भारतीय कप्तान कोहली को अपना आइडल मानते हैं।