न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन मेहमान टीम ने इस सीरीज के लिए अभी से अभ्यास करना शुरू कर दिया है। टी-20 सीरीज में पहले दोनों मैच गंवाने के बाद पाकिस्तानी टीम सीरीज में हार की कगार पर है और यही कारण है कि टीम के सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज में अपना बेस्ट देने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।
वनडे प्रारूप पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं रहा है ऐसे में वो कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में हर हाल में जीतना चाहेंगे। इस सीरीज में एक खिलाड़ी जिस पर सबकी नजरें होंगी, वो स्टार बल्लेबाज बाबर आजम हैं, जो इस समय काफई दबाव में हैं और उन्हें कीवी के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर रखा गया है। बाबर इस समय नेट्स में वनडे सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।
बाबर को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए काफी ट्रोल किया जाता रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अलग मकसद के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं। इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बाबर नेट्स में कुछ आक्रामक शॉट खेल रहे हैं और कुछ नए शॉट्स भी अपने तरकश में जोड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एक के बाद एक मिड-ऑफ और कवर्स के ऊपर से लॉफ्टेड शॉट्स खेलते हैं।
Good Job...Babar
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) March 19, 2025
Allah karay yehi intent NZ main bhi ho Aameen aur achi performance nazar aay... Insha Allah#PakistanCricket #BabarAzam pic.twitter.com/bmm7Fqc4yJ