Advertisement

'जो टीवी पर बैठे हैं, वो भी हमारी जीत इन्जॉए करें', बाबर आज़म ने दिया पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स को करारा जवाब

बाबर आज़म ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली। इस मैच में वह रंग में नज़र आए।

Advertisement
Cricket Image for 'जो टीवी पर बैठे हैं, वो भी हमारी जीत इन्जॉय करें', बाबर आज़म ने दिया पाकिस्तान के
Cricket Image for 'जो टीवी पर बैठे हैं, वो भी हमारी जीत इन्जॉय करें', बाबर आज़म ने दिया पाकिस्तान के (Babar Azam)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 09, 2022 • 06:07 PM

बीते समय में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। खराब फॉर्म की वज़ह से सोशल मीडिया पर फैंस बाबर का मज़ाक बना रहे थे, इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी पाकिस्तानी कप्तान को बहुत लताड़ा था। खराब समय में काफी कम लोग बाबर के साथ दिखे, लेकिन अब उन्होंने सिडनी के मैदान पर 53 रन जड़कर अपनी टीम को अहम मुकाबले में जीत दिलवाई है। इस जीत के बाद बाबर आज़म ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 09, 2022 • 06:07 PM

पाकिस्तान न्यूजीलैंड मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने विजेता कप्तान से सवाल करते हुए पूछा, 'आपने अच्छा प्रदर्शन किया है, अब आपके जहन में क्या चल रहा है?' इस सवाल को सुनकर बाबर ने शांत स्वभाव में जवाब दिया। वह बोले 'जहन में ऐसा कुछ खास नहीं चल रहा है।'

Trending

बाबर आज़म आगे बोले, 'हम अपने समय का इंतजार कर रहे थे। हम हमेशा कोशिश करते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन अप्स एंड डाउन चलते हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि हम अच्छा भी करते हैं... मेरे ख्याल से यह जीत आप भी इन्जॉय करें, जो क्राउड मैदान पर था वह भी इन्जॉय करें और जो टीवी पर बैठे हैं वो भी इन्जॉय करें।'

ये भी पढ़ें: MC Square के जबरा फैन बने विराट, खुद किया DM; लिखा - 100 बार सुन चुका हूं एक गाना

ये भी पढ़ें: Live मैच में हुए कॉमेडी, एक बॉल पर दो बार आउट हुए रिज़वान; देखें VIDEO

यहां बाबर आज़म ने इशारों ही इशारों में 'जो टीवी पर बैठे हैं वो जीत इन्जॉय करें' कहते हुए पाकिस्तान के उन पूर्व क्रिकेटर्स को करारा जवाब दिया है जिन्होंने खराब फॉर्म के दौरान बाबर आज़म को निशाना बनाया था। एक बार फिर बता दें कि सेमीफाइनल से पहले बाबर बेहद खराब फॉर्म में थे। उन्होंने ग्रुप स्टेज के दौरान पांच पारियों में कुल 39 रन बनाए थे। लेकिन बड़े मुकाबले में उन्होंने पचासा जड़कर अपनी काबिलियत को साबित किया।

Advertisement

Advertisement