18 पारियो में एक भी अर्धशतक नहीं, बाबर आजम की पाकिस्तान टीम से छुट्टी पक्की! ये खिलाड़ी भी होगा बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार (15 अक्टूबर) से मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में से पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम(Babar Azam) को बाहर कर सकती है। 29 साल के बाबर पिछले काफी...
इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार (15 अक्टूबर) से मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में से पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम(Babar Azam) को बाहर कर सकती है। 29 साल के बाबर पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से झूझ रहे हैं। वह पाकिस्तान के लिए पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। ओली पोप की कप्तानी वाली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर ने 30 औऱ 5 रन की पारी खेली थी।
क्रिकइनफो की खबर क अनुसार, “ शुक्रवार (10 अक्टूबर) को मुल्तान में पहले टेस्ट में एक पारी के तर से मिली हार के बाद लाहौर में हुई नई सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में बाबर को टीम से बाहर करने की सिफारिश हुई थी। शनिवार को मुल्तान में दूसरी बार मीटिंग हुई, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ-साथ पीसीबी द्वारा तीन साल के अनुबंध पर नियुक्त किए गए पांच सलाहकार भी शामिल थे।”
Trending
माना जा रहा है कि शनिवार को मीटिंग में बाबर को टीम से बाहर करने पर सहमति बनी है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नए सिलेक्शन पैनल में आकिब जावेद, असद शफीक, अजहर अली, पूर्व आईसीसी अंपायर अलीम डार, विश्लेषक हसन चीमा और उस फॉर्मेट के कप्तान और हेड कोच शामिल हैं जिसके लिए टीम का सिलेक्शन किया जा रहा है।
According to the Reports, Babar Azam is set to be dropped for the second Test match against England! pic.twitter.com/dOH7nRqjM5
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 13, 2024बाबर के अलावा स्पिनर अबरार अहमद भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो चकते हैं। बता दें कि बीमार होने के चलते अबरार को पहले टेस्ट मैच के बीच में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनका दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह ठीक होना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह टीम में नौमान अली या साजिद खान को मौका मिल सकता।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी उसे हार मिलती है तो टीम सीरीज गवाने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो जाएगी।