इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार (15 अक्टूबर) से मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में से पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम(Babar Azam) को बाहर कर सकती है। 29 साल के बाबर पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से झूझ रहे हैं। वह पाकिस्तान के लिए पिछली 18 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। ओली पोप की कप्तानी वाली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर ने 30 औऱ 5 रन की पारी खेली थी।
क्रिकइनफो की खबर क अनुसार, “ शुक्रवार (10 अक्टूबर) को मुल्तान में पहले टेस्ट में एक पारी के तर से मिली हार के बाद लाहौर में हुई नई सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में बाबर को टीम से बाहर करने की सिफारिश हुई थी। शनिवार को मुल्तान में दूसरी बार मीटिंग हुई, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ-साथ पीसीबी द्वारा तीन साल के अनुबंध पर नियुक्त किए गए पांच सलाहकार भी शामिल थे।”
माना जा रहा है कि शनिवार को मीटिंग में बाबर को टीम से बाहर करने पर सहमति बनी है।