Advertisement

बाबर आज़म ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ना धोनी और ना रोहित कर पाए कप्तानी में ये काम

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच को जीतने के साथ ही बाबर आज़म ने एक और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये ऐसा कीर्तिमान है जो रोहित शर्मा और एमएस धोनी भी नहीं बना पाए।

Advertisement
बाबर आज़म ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ना धोनी और ना रोहित कर पाए कप्तानी में ये काम
बाबर आज़म ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ना धोनी और ना रोहित कर पाए कप्तानी में ये काम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 13, 2024 • 11:11 AM

 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 13, 2024 • 11:11 AM

पाकिस्तान ने 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब सीरीज का आखिरी मैच 14 मई को खेला जाएगा। इस मैच में बाबर आज़म बल्ले से तो खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन मैच जीतने के साथ ही वो एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गए।

Trending

आयरलैंड के खिलाफ मिली ये जीत बाबर की पाकिस्तान के कप्तान के रूप में 45वीं जीत है, जो इस प्रारूप में किसी भी कप्तान द्वारा हासिल की गई सबसे ज्यादा जीत हैं। इस मामले में बाबर ने इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया। इस लिस्ट में बाबर से धोनी और रोहित काफी पीछे हैं।

पाकिस्तान के दोबारा से कप्तान बनने से पहले बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल कप्तान के रूप में 42 जीतें हासिल की थीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो जीत और अब दूसरे टी-20 में जीत ने बाबर को सबसे आगे पहुंचने में मदद की है और अगले डेढ़ महीने में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है और अगर बाबर उस दौरान भी पाकिस्तान को जीत दिलाने में सफल रहे तो वो पाकिस्तानी टीम के कप्तान के रूप में और भी आगे बढ़ सकते हैं। इस समय मसाबा और भारत के रोहित शर्मा ही उनके करीबी प्रतिस्पर्धी हैं।

Also Read: Live Score

टी-20 इंटरनेशनल में 78 मैचों में 45 जीत के साथ बाबर आजम पहले नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा 56 मैचों में 44 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में इयोन मोर्गन तीसरे स्थान पर हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 71 मैचों में 44 जीत हासिल की। इस मामले में चौथे स्थान पर अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान चौथे स्थान पर हैं। अफगान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 52 मैचों में 42 जीत हासिल की। इस मामले में 5वें और छठे स्थान पर दो भारतीय कप्तान हैं। 54 मैचों में 42 जीत के साथ रोहित शर्मा  पांचवें और 72 मैचों में 42 जीत के साथ एमएस धोनी छठे सबसे सफल कप्तान हैं।

Advertisement

Advertisement