Babar Azam does a Rohit Sharma: बाबर आज़म की तुलना अक्सर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की जाती है। बाबर आजम ने अपने करियर की शुरुआत में ही बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। कई लोगों का मानना है कि वह विराट कोहली से क्लास के मामले में काफी करीब हैं। ऐसे में बहुत कम लोगों ने बाबर आजम और रोहित शर्मा के बीच समानताएं बनाने के बारे में सोचा होगा। लेकिन, पेशावर ज़ालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो हुआ, उसने सभी का ध्यान खींचा।
पेशावर के कप्तान बाबर आज़म ने एक पत्रकार को मजेदार जवाब देकर रोहित शर्मा की याद दिला दी है। पत्रकार पीएसएल में कराची किंग्स के संघर्षों के बारे में उनकी राय जानना चाहता था। कराची ने इस सीजन में चार मैच गंवाए हैं। बाबर, जो पिछले सीजन कराची किंग्स के कप्तान थे उनसे इस सीजन में कराची की वापसी करने को लेकर सुधारों के बारे में सवाल पूछा गया था।
बाबर ने पत्रकार का लंबा-चौड़ा सवाल सुनने के बाद कहा, 'मैं उनका कोच थोड़ा हूं? आप मुझसे पुछ रहे हैं उनके बारे में। आज के मैच की बात करते हैं।' 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में रोहित के जवाब में आश्चर्यजनक समानता थी।