VIDEO: बाबर आजम ने दिलाई रोहित शर्मा की याद, फनी कमेंट से पाकिस्तानी पत्रकार को चौंकाया
बाबर आज़म ने अपने मजेदार जवाब से फैंस का ध्यान खींचा है। पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर बाबर आज़म के जवाब में रोहित शर्मा के जवाब से समानताएं देखी जा सकती हैं।
Babar Azam does a Rohit Sharma: बाबर आज़म की तुलना अक्सर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की जाती है। बाबर आजम ने अपने करियर की शुरुआत में ही बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। कई लोगों का मानना है कि वह विराट कोहली से क्लास के मामले में काफी करीब हैं। ऐसे में बहुत कम लोगों ने बाबर आजम और रोहित शर्मा के बीच समानताएं बनाने के बारे में सोचा होगा। लेकिन, पेशावर ज़ालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो हुआ, उसने सभी का ध्यान खींचा।
पेशावर के कप्तान बाबर आज़म ने एक पत्रकार को मजेदार जवाब देकर रोहित शर्मा की याद दिला दी है। पत्रकार पीएसएल में कराची किंग्स के संघर्षों के बारे में उनकी राय जानना चाहता था। कराची ने इस सीजन में चार मैच गंवाए हैं। बाबर, जो पिछले सीजन कराची किंग्स के कप्तान थे उनसे इस सीजन में कराची की वापसी करने को लेकर सुधारों के बारे में सवाल पूछा गया था।
Trending
बाबर ने पत्रकार का लंबा-चौड़ा सवाल सुनने के बाद कहा, 'मैं उनका कोच थोड़ा हूं? आप मुझसे पुछ रहे हैं उनके बारे में। आज के मैच की बात करते हैं।' 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में रोहित के जवाब में आश्चर्यजनक समानता थी।
Reporter: "What would you suggest to the Pakistani batsmen to come out of this crisis?"
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) June 17, 2019
Rohit Sharma: "If I ever become the coach for Pakistan, I will tell them"#INDvPAK #CWC19 pic.twitter.com/brrETRKGiu
यह भी पढ़ें: 'नहीं चाहती मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे', आंसू छिपाने के लिए हरमनप्रीत कौर ने लगाया चश्मा
तब रोहित शर्मा ने कहा था, 'अगर मैं पाकिस्तान का कोच बना तो मैं बताउंगा, अभी क्या बताउंगा। वहीं अगर मैच की बात करें तो तेज गेंदबाज हसन अली ने 3-35 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 31 गेंद में 62 रन बनाकर इस सीजन के अपने पहले मैच में गुरुवार को पेशावर जाल्मी पर दो बार के चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज करने में अहम योगदान निभाया।