बाबर आजम करेंगे अपनी चचेरी बहन से शादी, फैन बोला-पाकिस्तान में ऐसा होना पर्मानेंट
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम शादी करने वाले हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स मुताबिक बाबर आजम ने अपनी चचेरी बहन के साथ शादी करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम शादी करने वाले हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स के मुताबिक बाबर आजम ने अपनी चचेरी बहन के साथ शादी करने का फैसला किया है। दोनों ही परिवारों में इस बात को लेकर सहमति भी बन गई है और खबरों की मानें तो अगले साल बाबर की शादी हो भी जाएगी।
इस खबर के सामने आते ही यूजर्स बाबर आजम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स पाकिस्तानी कप्तान को ट्रोल करते हुए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स फनी मीम्स शेयर करते हुए बाबर को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'दूसरी शादी अभी भी एक चीज है लेकिन चचेरी बहन से शादी पूरी तरह से अस्वीकार्य है। बाबर आजम से ये उम्मीद नहीं थी।'
Trending
Second marriage is still a thing but cousin marriage is totally unacceptable. Babar Azam se ye umeed nhi thi
— J110 (@jawismm) June 1, 2021
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बाबर आजम ने की सगाई, कुछ उदास गाने सुझाएं। यार कजिन ही मिली थी ?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सब कुछ अस्थायी है लेकिन पाकिस्तान में चचेरे भाई के साथ शादी स्थायी है।' वहीं अन्य यूजर द्वारा भी कई मीम्स शेयर करते हुए बाबर आजम पर तंज कसे जा रहे हैं।
Babar Azam got engaged suggest some sad songs
— AimAn (@AimAn_tweets_) June 1, 2021
Yaar cousin he mili thi ????
Everything is temporary but COUSIN Marriage is permanent in pakistan#BabarAzam pic.twitter.com/9uhndS6KYg
— K L Rahul Fans (@itsPRB) June 2, 2021
#BabarAzam to We Indians : pic.twitter.com/G0Nr3bGdKc
— m.Kartik(@ajar_amar_) June 2, 2021
Pakistani cricketer #BabarAzam will marry his cousin next year.
— Rahul Patel (@RahulPa11172468) June 1, 2021
Yess!! CousinSister
Kyunki Fiance bhi kabhi Behan thi.#BabarAzam pic.twitter.com/KHOPANoh9O
बता दें कि बाबर आजम ऐसे इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं जो अपनी चचेरी बहन से शादी करने जा रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने सगे मामा की बेटी नादिया के साथ शादी की थी। शाहिद और नादिया के 5 बेटियां हैं जिनके नाम अक्सा, अंशा, अजवा, असमारा और अरवा है।