पाकिस्तान में आतंकी हमले कोई नई बात नहीं हैं लेकिन जब ऐसी घटनाएं क्रिकेट के मैदान पर होती हैं तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को दर्द होना लाज़मी है।एक ऐसी ही घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर ज़िले में हुई जब शनिवार शाम खार के कौसर क्रिकेट ग्राउंड पर एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ।
इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों में एक पुलिस कांस्टेबल और नजीब खान नाम का एक स्थानीय निवासी शामिल हैं। विस्फोट की चपेट में आने से पास खड़ी एक गाड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचा।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये धमाका कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित आतंकी हमला था। उनका मानना है कि हमले का उद्देश्य क्षेत्र में दहशत फैलाना था। पुलिस की तत्परता के चलते घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बाजौर के जनसंपर्क अधिकारी इसरार खान ने बताया कि आतंकियों ने घटनास्थल पर एक और हमला करने का प्रयास किया, लेकिन उनका निशाना सफल नहीं हो पाया।