बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। शास्त्री लगातार कई शहरों में अपना दिव्य दरबार लगा रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भी दरबार लगाया जहां हज़ारों की गिनती में उनके चाहने वाले पहुंचे। इस बीच उन्होंने कई मीडिया चैनल्स को इंटरव्यू भी दिए और खुद से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान एक इंटरव्यू में उनसे एक ऐसा सवाल पूछा गया जो आजकल हर सेलिब्रिटी से पूछा जाता है। धीरेंद्र शास्त्री से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब भी सामने आया। शास्त्री ने बताया कि वो पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के फैन रहे हैं। उन्होंने अपने जवाब में कहा, वो उस समय से ही धोनी के फैन रहे हैं जब वो लंबे बालों के साथ खेला करते थे और उस समय की मीडिया हेडलाइंस भी उन्हें याद हैं।
अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में बात करें तो उनकी क्रिकेट के प्रति दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर कम से कम 1 घंटा तो क्रिकेट जरूर खेलते हैं। इतना ही नहीं वो जहां भी दरबार के लिए जाते हैं वहां भी उनके भक्त उनके क्रिकेट खेलने की व्यवस्था कर ही देते हैं।