बहरीन महिला क्रिकेट टीम (Bahrain Women’s Cricket Team) ने मंगलवार को खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 1 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बना दिया। साउदी अरब के खिलाफ ओमान के अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए जीसीसी महिला टी-20 चैंपियनशिप कप 2022 के मुकाबले में बहरीन की टीम ने यह कारनामा किया। यह इस फॉर्मेट (महिला औऱ पुरुष) में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। पहले यह रिकॉर्ड यूगांडा की महिला टीम के नाम था, जिसने 2019 में माली के विरुद्ध मुकाबले में 314 रन बनाए थे।
बहरीन ने 15.9 की रनरेट से रन बनाए, जो कि एक रिकॉर्ड है।
बहरीन की कप्तान दीपिका रसंगिका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में नाबाद 161 रनों की पारी खेली। वह पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।