Advertisement

बहरीन महिला क्रिकेट टीम ने T20I मैच में 318 रन बनाकर की रिकॉर्ड्स की बारिश, मैच में नहीं लगा एक भी छक्का

Highest Ever T20I Total: Bahrain Women’s Cricket Team ने रचा इतिहास, बनाया टी-20 इंटरनेशऩल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

Advertisement
बहरीन महिला क्रिकेट टीम ने T20I मैच में 318 रन बनाकर की रिकॉर्ड्स की बारिश, मैच में नहीं लगा एक भी छ
बहरीन महिला क्रिकेट टीम ने T20I मैच में 318 रन बनाकर की रिकॉर्ड्स की बारिश, मैच में नहीं लगा एक भी छ (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 23, 2022 • 03:09 PM

बहरीन महिला क्रिकेट टीम (Bahrain Women’s Cricket Team) ने मंगलवार को खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 1 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बना दिया। साउदी अरब के खिलाफ ओमान के अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए जीसीसी महिला टी-20 चैंपियनशिप कप 2022 के मुकाबले में बहरीन की टीम ने यह कारनामा किया। यह इस फॉर्मेट (महिला औऱ पुरुष) में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। पहले यह रिकॉर्ड यूगांडा की महिला टीम के नाम था, जिसने 2019 में माली के विरुद्ध मुकाबले में 314 रन बनाए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 23, 2022 • 03:09 PM

बहरीन ने 15.9 की रनरेट से रन बनाए, जो कि एक रिकॉर्ड है।

Trending

बहरीन की कप्तान दीपिका रसंगिका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में नाबाद 161 रनों की पारी खेली। वह पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। 

इसके जवाब में बहरीन ने साउदी अरब को 8 विकेट के नुकसान पर 49 रन पर ही रोक दिया और 269 रनों से जीत हासिल की। यह महिला टी-20 इंटरनेशनल में रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। खास बात यह रही कि इस मैच में एक भी छक्का नहीं लगा और कुल रिकॉर्डतोड़ 50 चौके लगे।   

इसके अलावा बहरीन महिला टीम की दीपिका रसंगिका हेराथ और थरंगा गजनायके ने दूसरे विकेट के लिए 255 रनों की साझेदारी की। यह दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ा साझेदारी वहीं महिला टी-20 क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 
 

Advertisement

Advertisement