BBL में फिर हुआ गजब! स्टंप पर लगी गेंद फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज़; देखें VIDEO
BBL 2023-24: बॉल स्टंप पर लगी, लेकिन बल्लेबाज़ आउट नहीं हुआ। बिग बैश लीग में एक बार फिर गजब देखने को मिला है।
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जहां आए दिन कुछ ना कुछ गजब देखने को मिल रहा है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ दरअसल, सीजन का 35वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच ऑप्टस स्टेडियम में हुआ जहां पर्थ स्कॉर्चर्स की इनिंग की आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। यहां गेंद स्टंप पर लगी, लेकिन बेल्स नीचे नहीं गिरे और बल्लेबाज़ आउट होने से बच गया।
बिग बैश लीग के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि पॉल वाल्टर की आखिरी गेंद पर निक होबसन बॉल को बैट से कनेक्ट नहीं कर पाते जिसके बाद ये गेंद पैड से टकराकर जमीन से टकराती है और फिर स्टंप पर जा लगती है।
Trending
How has that happened?
— KFC Big Bash League (@BBL) January 13, 2024
The ball smashed into the 'Electra Stumps', but the bails didn't move!@KFCAustralia #BucketMoment #BBL13 pic.twitter.com/8nJUch6BfR
यहां गेंद का संपर्क स्टंप से होता है और बेल्स थोड़ा उठ भी जाती है, लेकिन जमीन पर नहीं गिरती। यही वजह है बॉल स्टंप पर लगने के बावजूद बल्लेबाज़ आउट नहीं होता। आपको बता दें कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार अगर गेंद स्टंप पर लगता है और बेल्स नीचे नहीं गिरते तो बल्लेबाज़ को आउट नहीं दिया जा सकता।
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि जब से क्रिकेट के खेल में जब से लाइट स्टंप का इस्तेमाल हो रहा है जब से ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली है। गौरतलब है कि ये स्टंप काफी भारी होती है इसलिए जब गेंद का कनेक्शन धीमे से स्टंप से होता है तो ये बेल्स जमीन पर नहीं गिरते। बात करें अगर इस मुकाबले की इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 158 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे जिसके बाद अब ये मैच जीतने के लिए ब्रिसबेन हीट की टीम को 159 रन बनाने होंगे।