VIDEO: आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन, इस बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़कर दिलाई जीत
एक टी-20 मुकाबले में आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए हों तो बड़े-बड़े इंटरनेशनल बल्लेबाजों के भी पसीने छूट जाएंगे। लेकिन आयरैंलड के 21 वर्षीय बल्लेबाज जॉन ग्लास (John Glass) ने यह कारनामा कर दिखाया। लगान वैली...
एक टी-20 मुकाबले में आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए हों तो बड़े-बड़े इंटरनेशनल बल्लेबाजों के भी पसीने छूट जाएंगे। लेकिन आयरैंलड के 21 वर्षीय बल्लेबाज जॉन ग्लास (John Glass) ने यह कारनामा कर दिखाया।
लगान वैली स्टील्स टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में नॉर्दर्न आयरिश क्लब बालीमेना को क्रेगाघो के खिलाफ आखिरी ओवर में 35 रनों की दरकार थी। ऐसी दबाव भरी स्थिति में जॉन ग्लास ने संयम बनाए रखा और आखिरी ओवर में 6 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। ग्लास ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
John Glass (87*) hit six sixes of the last over of the match as Ballymena won the LVS T20 Trophy final against Cregagh in Belfast by three wkts on Thursday. Ballymena needed 35 off the final over when Glass did the near impossible.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 17, 2021
Cregagh 147-7 (20 ov)
Ballymena 148-7 (20 ov)
पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रेगाघो ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे और जीत के लक्ष्य का पीछा कर रही बालीमेना का स्कोर 19वें ओवर के बाद 7 विकेट पर 113 रन था।
मैच के 39 ओवरों तक क्रेगाघो का पलड़ा भारी था, लेकिन ग्लास ने आखिरी ओवर में 6 छक्के जड़कर उनसे जीत छीन ली।
JOHN GLASS TAKE A BOW!
— Northern Cricket Union (@NCU_News) July 15, 2021
He has just hit 36 off the final over and Ballymena are the 2021 Lagan Valley Steels 2021 champions.
What an innings from the skipper. #ncut20t pic.twitter.com/afatC6Q7co
इससे पहले इस मुकाबले में ही जॉन के बड़े भाई सैम ग्लास ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए हैट्रिक चटकाई। 5 रन देकर उन्होंने 3 विकेट हासिल किए।