Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन, इस बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़कर दिलाई जीत

एक टी-20 मुकाबले में आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए हों तो बड़े-बड़े इंटरनेशनल बल्लेबाजों के भी पसीने छूट जाएंगे। लेकिन आयरैंलड के 21 वर्षीय बल्लेबाज जॉन ग्लास (John Glass) ने यह कारनामा कर दिखाया।  लगान वैली...

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन, इस बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़कर दिलाई जीत
Cricket Image for VIDEO: आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन, इस बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़कर दिलाई जीत (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 17, 2021 • 09:24 AM

एक टी-20 मुकाबले में आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए हों तो बड़े-बड़े इंटरनेशनल बल्लेबाजों के भी पसीने छूट जाएंगे। लेकिन आयरैंलड के 21 वर्षीय बल्लेबाज जॉन ग्लास (John Glass) ने यह कारनामा कर दिखाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 17, 2021 • 09:24 AM

लगान वैली स्‍टील्‍स टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में नॉर्दर्न आयरिश क्लब बालीमेना को क्रेगाघो के खिलाफ आखिरी ओवर में 35 रनों की दरकार थी। ऐसी दबाव भरी स्थिति में जॉन ग्‍लास ने संयम बनाए रखा और आखिरी ओवर में 6 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। ग्लास ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Trending

 

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए क्रेगाघो ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे और जीत के लक्ष्य का पीछा कर रही बालीमेना का स्कोर 19वें ओवर के बाद 7 विकेट पर 113 रन था।

मैच के 39 ओवरों तक क्रेगाघो का पलड़ा भारी था, लेकिन ग्लास ने आखिरी ओवर में 6 छक्के जड़कर उनसे जीत छीन ली।   

इससे पहले इस मुकाबले में ही जॉन के बड़े भाई सैम ग्लास ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए हैट्रिक चटकाई। 5 रन देकर उन्होंने 3 विकेट हासिल किए।

Advertisement

TAGS John Glass
Advertisement