BAN vs AUS: बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 मुकाबले में 24 रनों से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 में शिकस्त देने के बाद बांग्लादेश टीम की खुशी देखते बनती है। इस खास जीत को खिलाड़ियों ने जमकर सेलिब्रेट किया वहीं बांग्लादेशी खिलाड़ियों को जश्न मनाता देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी दिल जीतने वाला काम किया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हार को एक तरफ रखते हुए, बांग्लादेशी खिलाड़ियों को उनकी अविश्वसनीय जीत का जश्न मनाता देखकर तालियां बजाकर उनका अभिवादन करते हुए देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इस रवैये को बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भी सराहा वहीं क्रिकेट फैंस भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इस गैस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वहीं अगर पहले टी-20 मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कंगारुओं के सामने उन्होंने 131 रन बनाए। 131 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 20 ओवर में 108 रन पर ही ढेर हो गई थी।
Well keeping everything aside, Australians didn't forget to show their appreciation towards the Bangladeshi players for their incredible victory against them!
— Arafat Hossain (@WaterBhai) August 3, 2021
(Video from Tsports)#BANvAUS pic.twitter.com/rvaSEhQjg4