Advertisement
Advertisement
Advertisement

BAN vs WI: बैन से वापस आने के बाद शाकिब अल हसन ने मचाया धमाल, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया।

बैन के बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे 'मैन आफ द मैच' आलराउंडर शाकिब अल हसन (आठ रन पर चार विकेट) के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान बांग्लादेश ने बुधवार को यहां शेर ए बांग्ला

IANS News
By IANS News January 20, 2021 • 23:14 PM
Image for BAN vs WI Bangladesh Beat west Indies by 6 Wickets
Image for BAN vs WI Bangladesh Beat west Indies by 6 Wickets (Pic Credit- ICC Twitter)
Advertisement

बैन के बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे 'मैन आफ द मैच' आलराउंडर शाकिब अल हसन (आठ रन पर चार विकेट) के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान बांग्लादेश ने बुधवार को यहां शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। देखें लाइव स्कोरकार्ड

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। विश्व कप सुपर लीग में बांग्लादेश का यह पहला अंक है।

Trending


मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम मेहमान वेस्टइंडीज की टीम के लिए छह खिलाड़ी इस मैच में अपना पदार्पण करने उतरे। इसके बाद मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 32.2 ओवर में 122 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज के लिए के मेयर्स ने सर्वाधिक 40, रोवमन पॉवेल ने 28 और कप्तान जेसन मोहम्मद ने 17 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से शाकिब ने 7.2 ओवर में आठ रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। शाकिब का घर में वनडे में यह 150वां विकेट है। उनके अलावा अपना पदार्पण मैच खेल रहे हसन महमूद ने तीन, मुस्ताफिजुर रहमान ने दो और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया।

123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 33.5 ओवर में चार विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान तमीम इकबाल ने सर्वाधिक 44, शाकिब ने 19, मुश्फिकुर रहीम ने नाबाद 19, लिटन दास ने 14 और महमुदूल्लाह ने नाबाद नौ रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने सर्वाधिक तीन और कप्तान जेसन मोहम्मद ने एक विकेट अपने नाम किए। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे शुक्रवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement