Cricket Image for BAN Vs WI West Indies Scored 223 For 5 Wickets Against Bangladesh On The First Day (Shayne Moseley (Image Source: Google))
वेस्टइंडीज ने यहां शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश के साथ जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 223 रन बना लिए हैं।
स्टंप्स के समय रुमाह बोनर 173 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 74 और जोशुआ डीसिल्वा 46 गेंदों पर एक चौके के सहारे 22 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 45 रनों की अविजित साझेदारी हुई है।
बांग्लादेश के लिए अबु जाएद और तैजुल इस्लाम ने अब तक दो-दो जबकि सौम्य सरकार को एक विकेट मिली है। Bangladesh vs West Indies Scorecard