Bangladesh Cricket Team (Twitter)
17 अक्टूबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम से रूबेल हुसैन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है वहीं अराफात सनी और अल अमीन हुसैन को टीम में मौका मिला है।
वहीं हाल ही में घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हुए तमीम इकबाल को भी टीम में मौका मिला है।
भारत औऱ बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरूआत 3 नवंबर से दिल्ली में होगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 नवंबर को राजकोट और तीसरा और आखिरी टी-20 नागपुर में 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।