Bangladesh 15-man squad for next month's ICC Men's T20 World Cup (Image Source: Google)
बांग्लादेश ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश को अपना पहला मुकाबला पहले राउंड में ग्रुप बी में 18 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके अलावा स्कॉटलैंड औऱ पापुआ न्यू गिनी भी इस ग्रुप बी का हिस्सा हैं।
सिलेक्टर्स ने चौंकाते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है। वह इस अप्रैल में आखिरी बार बांग्लादेश के लिए खेले थे।
बता दें कि अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।