West Indies vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Highlights: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। दिन के अंत पर शादमान इस्लाम 50 रन और शाहादत हुसैन दीपू 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
मैदान गिला होने के कारण मुकाबला तय समय से पांच घंटे की देरी से शुरू हुआ। जिसमें कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और महमुदुल हसन जॉय (3) और मोमिनुल हक (0) 10 रन के कुल स्कोर तक ही पवेलियन लौट गए। दोनों ही खिलाड़ियों को केमार रोच ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए।