Advertisement

2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज को खराब फील्डिंग पड़ी भारी, पहले दिन इस कारण हुआ सिर्फ 30 ओवर का खेल

West Indies vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Highlights:  बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 2 विकेट

Advertisement
2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज को खराब फील्डिंग पड़ी भारी, पहले दिन इस कारण हुआ सिर्फ 30 ओ
2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज को खराब फील्डिंग पड़ी भारी, पहले दिन इस कारण हुआ सिर्फ 30 ओ (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2024 • 11:46 AM

West Indies vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Highlights:  बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। दिन के अंत पर शादमान इस्लाम 50 रन और शाहादत हुसैन दीपू 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2024 • 11:46 AM

मैदान गिला होने के कारण मुकाबला तय समय से पांच घंटे की देरी से शुरू हुआ। जिसमें कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

Trending

बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और महमुदुल हसन जॉय (3) और मोमिनुल हक (0) 10 रन के कुल स्कोर तक ही पवेलियन लौट गए। दोनों ही खिलाड़ियों को केमार रोच ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।  इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए।

पहले दिन खराब फील्डिंग के चलते वेस्टइंडीज सिर्फ दो ही सफलता हासिल कर पाई।  एलिक अथानाज़े ने 15 रन के कुल स्कोर पर शादमान का कैच छोड़ा, फिर 35 रन पर कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के हाथों शादमान को एक और जीवनदान मिला। 

वहीं जेडन सील्स की गेंद पर 8 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में शाहदत का भी कैच छूटा। 

इसके बाद खराब रोशनी के चलते 30 ओवर के बाद ही अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। 

टीमें इस प्रकार हैं

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, शहादत हुसैन दीपू, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।

Advertisement

Advertisement