बेंगलुरू, 18 सितम्बर | नासिर हुसैन के हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर बांग्लादेश-ए क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए दूसरे अनधिकारिक एकदिवसीय मुकाबले में भारत-ए को 65 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश-ए ने इसके साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली।
नासिर हुसैन (नाबाद 102) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेशी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 252 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 187 रन बनाकर 42.2 ओवरों में ढेर हो गई। भारतीय पारी को ढहाने में भी नासिर ने अहम भूमिका निभाई और पांच विकेट चटकाए।रुबेल हुसैन ने भी बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 36 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान उन्मुक्त चंद के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराते हुए 82 रनों के कुल योग पर बांग्लादेश के पांच विकेट चटका डाले थे। इसके बाद लिटन दास (45) के साथ नासिर ने छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।