Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश की पहली पारी 332 पर समाप्त, पाकिस्तान की सधी शुरुआत

पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह और वहाब रियाज की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की पहली पारी आज लंच के बाद 332 रन पर समाप्त हो गयी।

Advertisement
PAKvBAN
PAKvBAN ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 29, 2015 • 11:48 AM

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह और वहाब रियाज की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की पहली पारी आज लंच के बाद 332 रन पर समाप्त हो गयी। यासिर शाह ने व वहाब रियाज ने 3-3 विकेट लिये। इनके अलावा जुल्फिकार बाबर व मोहम्मद हफीज ने 2-2 विकेट लिये।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 29, 2015 • 11:48 AM

देखे स्कोरकार्ड

Trending

हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और पचास रनों के कुल स्कोर पर समी असलम 20 रन बनाकर तइजुल इस्लाम के शिकार बने। समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 22 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिये हैं। मोहम्मद हफीज 42 व अजहर अली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी सुबह चार विकेट 236 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसके बल्लेबाजों को शेख अबू नासिर स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तानी स्पिनरों की उम्दा गेंदबाजी का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश ने स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन (25) का विकेट जल्द गंवा दिया जिन्हें बाबर की गेंद पर असद शाफिक ने लेग स्लिप पर कैच किया। मुशफिकर रहीम (32) और सौम्या सरकार (33) ने छठे विकेट के लिये 62 रन जोड़े लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने सात रन के अंदर तीन विकेट लेकर वापसी की। सरकार को हफीज की गेंद पर कवर पर खड़े असद ने कैच किया। 

इसके बाद यासिर ने रहीम को भी कवर पर मिसबाह उल हक के हाथों कैच कराया और ताइजुल इस्लाम (एक) की गिल्लियां बिखेरी। लंच के बाद शुवागत होम 12 और मोहम्मद शाहिद (10) और रुबेल हुसैन (2) को वहाब रियाज ने पवेलियन भेजा। जिससे बांग्लादेश की पहली पारी 332 पर समाप्त हो गयी।
एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement