Bangladesh ODI Squad Aganist West Indies: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल लिटन दास टीम से बाहर हैं, जबकि सीनियर बल्लेबाज़ सौम्या सरकार की टीम में वापसी हुई है। वहीं, पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज़ महिदुल इस्लाम अंकोन को वनडे टीम में मौका मिला है।
बांग्लादेश ने गुरुवार(16 अक्टबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। यह मुकाबले 18, 21 और 23 अक्टूबर को ढाका के शेरे-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम की कप्तानी मेहदी हसन मिराज करेंगे, जबकि कई नए और पुराने चेहरों को टीम में शामिल किया गया है।
टीम के स्टार ओपनर और टी20 कप्तान लिटन दास को इस सीरीज़ से आराम दिया गया है। एशिया कप 2025 के दौरान प्रैक्टिस सेशन में उन्हें साइड स्ट्रेन की चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज़ में मौका नहीं दिया है।