Bangladesh vs Ireland 2nd Test: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच बुधवार (19 नवंबर) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे।
मुशफिकुर के टेस्ट करियर का यह 100वां मुकाबला होगा और बांग्लादेश के इतिहास के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया हो। उनके बाद बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर मोमिनुल हक हैं,जिन्होंने अभी तक 74 टेस्ट मैच खेले हैं।
मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की ओर से 99 टेस्ट मुकाबलों की 182 पारियों में 38.02 की औसत के साथ 6,351 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 27 अर्धशतक देखने को मिले। उन्होंने इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।