बांग्लादेश ने एशिया कप के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर श्रीलंका की टीम ये लक्ष्य हासिल कर लेती है तो बांग्लादेश बाहर हो जाएगी और अगर बांग्लादेश जीती तो श्रीलंका बाहर हो जाएगी। बांग्लादेशी पारी की बात करें तो इस मैच में शाकिब अल हसन की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी की और स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया।
हालांकि, सब्बीर रहमान के रूप में पहला विकेट तीसरे ही ओवर में गिर गया था लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ मेहदी हसन मिराज ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों में 38 रन बना दिए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए लेकिन जब वो बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे तभी वानिंदु हसरंगा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
मिराज को बोल्ड करने के बाद हसरंगा पूरे जोश में नजर आए लेकिन इस विकेट के गिरने के बाद जब कैमरामैन ने अपना फोकस बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम पर घुमाया तो एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो शायद ही फैंस ने कभी देखा हो। मेहदी हसन को बोल्ड होता देख बांग्लादेश के बल्लेबाज़ी कोच जेमी सिडन्स अपना आपा खो बैठे और कैमरे में गाली देते हुए कैद हो गए।
Read the Bald White Guy’s Lips at the end #AsiaCup #SLvBAN #BANVSSL #Cricket #AsiaCupT20 pic.twitter.com/3Qm2o8EnE5
— Hashim Imran (@Hashue) September 1, 2022