शोरफुल इस्लाम (Shoriful Islam) की बेहतरीन गेंदबाजी और लिटन दास (Litton Das) के अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने मंगलवार (11 जुलाई) को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि अफगानिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अफगानिस्तान के 126 रन के जवाब में बांग्लादेश ने 23.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर जीत हासिल की।
21 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए शोरफुल इस्लाम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 28 रन के कुल स्कोर पर मोहम्मद नईम (0) और नजमुल हुसैन शांतो (11) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान लिटन ने शाकिब अल हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। लिटन ने 60 गेदों में तीन चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन और शाकिब ने 39 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। वहीं तौहीद हृदयोय ने नाबाद 22 रन बनाए।