Advertisement

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, शोरफुल इस्लाम-लिटन दास बने जीत के हीरो

शोरफुल इस्लाम (Shoriful Islam) की बेहतरीन गेंदबाजी और लिटन दास (Litton Das) के अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने मंगलवार (11 जुलाई) को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अफगानिस्तान...

Advertisement
Bangladesh beat Afghanistan by 7 wickets in third odi
Bangladesh beat Afghanistan by 7 wickets in third odi (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 11, 2023 • 08:41 PM

शोरफुल इस्लाम (Shoriful Islam) की बेहतरीन गेंदबाजी और लिटन दास (Litton Das) के अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने मंगलवार (11 जुलाई) को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि अफगानिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अफगानिस्तान के 126 रन के जवाब में बांग्लादेश ने 23.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर जीत हासिल की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 11, 2023 • 08:41 PM

21 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए शोरफुल इस्लाम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 28 रन के कुल स्कोर पर मोहम्मद नईम (0) और नजमुल हुसैन शांतो (11) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान लिटन ने शाकिब अल हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। लिटन ने 60 गेदों में तीन चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन और शाकिब ने 39 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। वहीं तौहीद हृदयोय ने नाबाद 22 रन बनाए।

अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने 2 और मोहम्मद ने 1 विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 45.2 ओवर में 126 रन ही बना सकी। अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 71 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। उनके अलावा कोई औऱ खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। अफगान टीम के 7 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

Also Read: Live Scorecard

शोरफुल के अलावा बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद औऱ ताइजुल इस्लाम ने 2-2 विकेट, शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट चटकाया।  
 

Advertisement

Advertisement