बांग्लादेश ने सोमवार (9 अगस्त) को खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। बांग्लादेश के 122 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 13.4 ओवरों में सिर्फ 62 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह बांग्लादेश के खिलाफ किसी पूर्ण सदस्य टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा यह ऑस्ट्रेलिया का इस फॉर्मेट में सबसे कम स्कोर है। देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
3.4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए शाकिब अल हसन के मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए महेदी हसन और मोहम्मद नईम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे और बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। नईम ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली।