2nd T20I: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को रौंदकर पहली बार जीती सीरीज
मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) की बेहतरीन गेंदबाजी और नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) की पारी के दम पर बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 4 विकेट...
मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) की बेहतरीन गेंदबाजी और नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) की पारी के दम पर बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में बांग्लादेश की यह पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत है। इंग्लैंड के 117 रन के जवाब में बांग्लादेश ने 18.5 ओवर में 6 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 16 रन पर पहला झटका लगने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरे। लेकिन शांतो ने एक छोर संभाले रखा। शांतो ने 47 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए।
Trending
A Historic Win For Bangladesh!#BANvENG pic.twitter.com/8j1nC1V6wH
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 12, 2023
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सैम कुरेन ,मोईन अली और रेहान अहमद ने एक-एक विकेट चटकाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की को 16 रन के कुल स्कोर पर ओपनिंग में प्रमोट किए गए डेविड मलान के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसला शुरू हो गया। इंग्लैंड ने लिए बन डकेट के लिए सबसे ज्यादा 28 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 25 रन बनाए। इंग्लैंड के छह बल्लेबाज दहईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अवाला तस्कीन अहमद,मुस्तफिजुर रहमान, कप्तान शाकिब अल हसन और हसम महमूद ने एक-एक विकेट हासिल किया।