BAN vs IRE 2nd Test: बांग्लादेश ने रविवार, 23 नवंबर को ढाका टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन आयरलैंड को 217 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने 2-0 से जीतकर ये टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने आयरलैंड के सामने 509 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी इनिंग में 291 रनों पर ऑल आउट हुई। आयरिश टीम के लिए कर्टिस कैम्फर ने सबसे बड़ी पारी खेली और 259 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए। उनके अलावा हैरी टेक्टर ने भी 80 गेंदों पर 50 रन जोड़े।
बात करें अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की तो दूसरी इनिंग में हसन मुराद और तैजुल इस्लाम टीम के सबसे कामयाब खिलाड़ी रहे जिन्होंने 4-4 विकेट झटके। तैजुल इस्लाम ने तो पूरे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए और 8 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने मेहमान टीम की पहली इनिंग में 35.3 ओवर में 76 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे और दूसरी इनिंग में 40 ओवर में 104 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।